सीवान, अक्टूबर 19 -- 1. कौशल विकास प्रशिक्षण ने सीवान के युवाओं के जीवन में नई ऊर्जा भर दी है। पहले जहाँ रोजगार के अवसर सीमित थे, वहीं अब विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण पाकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिल रहा है। खासकर लड़कियों के लिए यह पहल बहुत प्रभावी है, क्योंकि इससे वे घर बैठे भी स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं। सिलाई, कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर जैसे कोर्स ने ग्रामीण इलाकों में नई सोच को जन्म दिया है। - अरविंद यादव 2. सीवान में चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों से युवाओं में रोजगार को लेकर जागरूकता बढ़ी है। पहले बच्चे केवल सरकारी नौकरी को ही लक्ष्य मानते थे, लेकिन अब वे अपनी कला और हुनर के आधार पर व्यवसायिक जीवन शुरू करने की सोच रहे हैं। प्रशिक्षण केंद्रों में व्यवहारिक शिक्षा और प्रैक्टिकल नॉलेज पर जोर दिया जा रहा है, जिससे प्रशिक्षणार्थी...