बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- बोले बिहारशरीफ : 125 फुटपाथियों का लिया गया आवेदन बिहारशरीफ, निज संवाददाता। फुटपाथी दुकानदारों का पहचान पत्र बनेगा, साथ ही वेंडिंग जोन भी बनेगा। नगर निगम फुटपाथियों को जल्द पहचान पत्र देगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फुटपाथियों से आधार कार्ड व दो तस्वीरें ली गयी हैं। अब तक सवा सौ से अधिक फुटपाथी दुकानदारों ने अपने कागजात जमा करवाया है। इससे फुटपाथियों में उम्मीद की नई किरण जगी है। नगर निगम क्षेत्र में रोजाना पांच हजार से अधिक फुटपाथी सड़क किनारे अपनी दुकानें लगाते हैं। जबकि, लगभग चार हजार 760 फुटपाथी दुकानदार नगर निगम से सूचीबद्ध हैं। इसके साथ ही, वेंडिंग जोन बनाने के लिए भी प्रयास तेज कर दिया गया है। हालांकि, वेंडिंग जोन बनाने की हलचल से ही फुटपाथियों दुकानदारों में खुशी का ठिकाना नहीं है। शहर में निर्माणा...