बिजनौर, फरवरी 26 -- गांव की माटी की सोंधी सोंधी खुशबू को छोड़कर शहरी बनने के लिए शहर की कॉलोनी में तो आ गए, लेकिन कॉलोनी में समस्याओं का अंबार है। कॉलोनी में ऐसी समस्याओं के चक्रव्यूह में फंसे की निकलना मुश्किल हो रहा है। परिसीमन के बाद राघव पुरम कॉलोनी नगर पालिका में तो शामिल हो गई लेकिन नगर पालिका जैसी कोई सुविधा नहीं है। सुविधाओं को तरस रहे लोग इंतजार में है कि कब कॉलोनी में सुविधाएं मिलेंगी और विकास की बयार बहेगी। हालात ऐसे हैं कि न तो नगर पालिका सुन रही है न प्रशासन। कालोनी में सुविधाओं को तरस रहे लोग अब जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाना का मन बना रहे हैं। करीब 1100 की आबादी वाली राघव पुरम कालोनी में कॉलोनी के लोगों के सामने समस्याओं का अंबार लगा है। समस्याओं को लेकर आवाज उठाई भी, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। सत्यवीर चौधरी उर्फ सोनू...