बिजनौर, मई 27 -- गर्मी की तपिश जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे ही सार्वजनिक स्थलों पर पीने के पानी की किल्लत भी बढ़ती जा रही हैं। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और सूरज की लपटें ऐसे झुलसा रही हैं। ऐसे में सबसे बड़ी जरूरत ठंडे और साफ पीने के पानी की है, लेकिन शहर के सबसे जरूरी सार्वजनिक स्थलों बस अड्डा, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पीने के पानी की खास और ठोस व्यवस्था नहीं है। हिन्दुस्तान बोले बिजनौर टीम ने ठंडे पानी की तलाश में भटकते लोगों से उनकी व्यथा जानी। अप्रैल से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। मई में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और सूरज की लपटें आग उगल रही हैं। चिलचिलाती धूप और आग उगलता सूरज लोगों को बेहाल कर रहा है। ऐसे में सबसे बड़ी जरूरत ठंडे और साफ पीने के पानी की है। नगर पालिका परिषद ने नगरवासियों को राहत देने के लिए सार...