बाराबंकी, जुलाई 5 -- बाराबंकी। जिले में शहर से लेकर तहसील व कस्बों तक लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में एक ओर जहां हजारों लोगों की जरूरतों का सस्ता और सुलभ समाधान मिलता है, वहीं दूसरी ओर यहां कारोबार करने वाले छोटे दुकानदार अतिक्रमण व शौचालय, पार्किंग सहित दर्जनों गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। शहर से लेकर कस्बों में लगने वाली मुख्य बाजार इस समय अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। शहर व तहसील के बाजार आज व्यापार का बड़ा केंद्र माने जाते है, जहां रोजाना करीब हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैं। बाजार का महीने का कारोबार करोड़ों में है, लेकिन इन बाजारों की हालत बुनियादी सुविधाओं के अभाव में बदहाल है। बाजारों में पाकिंग व अतिक्रमण की विकराल स्थिति दो सबसे बड़ी समस्याएं बन चुकी हैं, जो आम लोगों की आवाजाही से लेकर व्यापार की सुचारू व्यवस्था तक को प्रभावित ...