अंबेडकर नगर, दिसम्बर 10 -- जिले में आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित होने वाली जनसुनवाई व्यवस्था जनता के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आती है। तहसील, ब्लॉक और थानों पर होने वाली यह सुनवाई कई नागरिकों की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान कर रही है। लेकिन व्यवस्था में एक बड़ी खामी लोगों को परेशान कर रही है राजस्व व अन्य विभागीय कर्मचारियों की अनुपस्थिति या देर से पहुंचना। जनसुनवाई में जिले के बड़े अफसर व पुलिस प्रशासन तो मौजूद रहते हैं और लोगों की शिकायतें दर्ज कर समाधान कराने का प्रयास करते हैं। लेकिन राजस्व, बिजली, नगर पंचायत, पशुपालन और अन्य विभागों के कर्मचारी समय से मौजूद न हों तो कागजों की जांच और सत्यापन में देरी होती है। इससे शिकायतों का उसी दिन निस्तारण नहीं हो पाता और फरियादियों को कई-कई बार वापस लौटना पड़ता है। जनसुनवाई म...