बांदा, फरवरी 21 -- बांदा। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी हो या झमाझम गिरता पानी, चाहें शरीर को झुलसाने वाली तल्ख धूप और गर्मी ही क्यों न हो। खेतों में बोई गई फसल की रखवाली करना हमारी प्राथमिकता है। सक्षम किसान खेतों के चारों ओर सीमेंट का पिलर लगाकर कंटीले तार खींच देते हैं तो कुछ बांस, बल्ली के के सहारे रस्सी आदि लगाए रहते हैं। किसान अपनी फसलों की रखवाली के लिए दिन-रात खेतों में मचान बनाकर बैठे नजर आते हैं। राजकिशोर और चुन्नू सविता कहते हैं कि जरा सी चूक होने पर अन्ना गोवंश पूरी मेहनत पर पानी फेर देते हैं। सरकार आय दोगुनी करने बात करती है। जब फसल बचेगी, तब ही तो आय दोगुनी होगी। यह बात आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से बातचीत में किसानों ने कही। केसीसी की तरह बने पशु क्रेडिट कार्ड: अर्जुन, प्रमोद जैसे तमाम किसानों ने कहा कि पशुओं की सेहत ठीक रखने ...