बहराइच, अप्रैल 10 -- बोले बहराइच : स्कूली वाहन शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन। महंगाई के दौर में बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की लालसा में हजारों व लाखों रुपये हर माह खर्च करने वाले अभिभावक उनकी सुरक्षा को लेकर इतने गंभीर नहीं दिख रहे हैं। यहां तक की जिम्मेदार अधिकारी भी ऐसे वाहनों पर हर रोज अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं, जो असुरक्षित होने के साथ ही नियमों को रौंद रहे हैं। इससे केवल नियम ही नहीं टूट रहे, बल्कि बच्चों की जिंदगी भी दांव पर लग रही है। --------- फैक्ट फाइल -509 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं पूरे जिले में -65 वाहनों का पंजीकरण तीन महीने के लिए निरस्त किया गया -100 स्कूल वाहन चालकों को नोटिस दी गई है -123 पंजीकृत वाहनों का अभी तक फिटनेस नहीं हो सका है -30% अनफिट स्कूली वाहन -10% वाहन सड़कों पर चलने योग्य नहीं हैं -20% ई...