बहराइच, जून 21 -- बोले सफाई कर्मचारी संसाधन बढ़ाए बिना ही बेहतर सफाई की उम्मीद करना बेमानी जिले के सफाई कर्मचारियों को समय पर उचित उपकरण मिलना बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है। यदि सफाई कर्मचारियों को समय पर और सही उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, तो वे अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं और जिले को स्वच्छ रखने में अधिक योगदान कर सकते हैं। लेकिन दस्ताने, मास्क, जूते और सुरक्षात्मक कपड़े, झाड़ू, फावड़ा, कचरा उठाने की मशीन और पानी के पाइप, कचरा डिब्बे, सफाई के लिए रसायन और कचरा ले जाने के वाहन कभी-कभी न मिलने के कारण सफाई करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन कर्मचारियों का कहना है कि उपकरणों के अभाव में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं हो पा रही है। हिन्दुस्तान संवाददाता ने जिले के सरकारी सफाई कर्मचारियों से संवाद किया त...