बहराइच, जुलाई 5 -- मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक पर टिकी है मरीजों की जिंदगी खून का कोई मोल नहीं है। यह अपरिचितों के नसों में भी बेहिचक प्रवाहमान हो जाता है। धर्म,जाति व संप्रदाय से ऊपर सिर्फ इंसानियत के मोल को समझता है। बदले समय के साथ अब अनमोल रहने वाला रक्त अब कारोबार का एक बड़ा जरिया बनता जा रहा है। रक्तदान को जीवनदान मानकर हर खुशियों में अपने शरीर के अनमोल रक्त को दान करने वाले रक्तदाता की इस भावनाओं का फायदा उठाकर निजी अस्पतालों में मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है तो ब्लड बैंक की आड़ में प्रोफेशनल रक्तदाताओं से कारोबार को ऊंचाइयों पर ले जाने की दबे पांव कोशिशें भी हो रही हैं। बहरहाल तथ्य यही है कि आम आदमी की जिंदगी के लिए रक्त एक अनिवार्य तत्व है। और जरूरत पड़ने पर यह सुलभ और उपलब्ध होना चाहिए। इसमें आदमी की सुविधा को ही महत्व दिया जाना चाह...