बहराइच, जून 20 -- बढ़ती गर्मी के कारण थोक फल मंडी शहर के सलारपुर में ग्राहक, किसान और आढ़ती पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। मंडी में लगा एक वाटर कूलर लोगों की प्यास बुझाने में काफी नहीं है। इसके अलावा जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। जिससे मंडी परिसर में भीषण जलभराव होता है। शौचालय की भी बेहतर व्यवस्था न होने के कारण लोगों की बड़ी कठिनाई हो रही है। बताया जाता है कि प्रकाश की व्यवस्था ठीक नहीं है। रात में अंधेरा होने के कारण लोगों को बड़ी दिक्कत होती है। जलनिकासी के लिए बने चेम्बर टूटे पड़े हैं। मंडी के दोनों मुख्य गेट टूटे होने से आए दिन वाहन पलट रहे हैं, लेकिन मंडी प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। बारहों मास एक जैसी स्थिति कोई नयापन नहीं और न ही दिक्कतों को दूर करने के लिए कोई फुलप्रूफ प्लान। समस्या के बारे में हिन्दुस्तान ने आढ़तियों से बात...