श्रावस्ती, जुलाई 1 -- बोले बहराइच: ट्रांसपोर्टर्रों का हाल बहराइच नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ है। हर रोज सैकड़ों भारी वाहन जिले की सीमा से होकर नेपाल तक आवागमन करते हैं। भारी-भरकम टोल टैक्स अदा करने के बावजूद जिले में वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई मुकम्मल वाहन अड्डे की व्यवस्था नहीं है। लिहाजा हाईवे के किनारे या फिर सड़क पटरियों पर वाहन खड़ा करते हैं। सड़क किनारे खड़े वाहन न केवल हादसे का शिकार हो रहे हैं बल्कि हर रोज पुलिस के चालान से नाराजगी का दंश चालकों व ट्रांसपोर्टरों को झेलना पड़ रहा है। यहां तक कि स्थानीय स्तर पर वाहनों को सुरक्षित करने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। इसको लेकर आए दिन पुलिस व ट्रांसपोर्टरों के बीच रार पैदा हो रही है। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर की मांग समय-समय पर उठती रही है, लेकिन अभी तक नतीजा शून्य है। ...