बलिया, जून 24 -- अरबी शब्द 'कादी से निकले 'काजी का अर्थ होता है विद्वान, न्यायाधीश। इसी आधार पर शहर के एक मोहल्ले का नाम पड़ा 'काजीपुरा। जज, डॉक्टर, इंजीनियर आदि सम्मानित पेशे से जुड़े लोगों के अलावा यहां अल्लामा इब्राहिम बलियावी जैसी शख्सियत रहती थी। कई विद्यालय, मदरसा इस मोहल्ले में हैं। इसके बावजूद हालत दयनीय है। दो हिस्सों में बंटे शहर को जोड़ने वाली सड़क इस मोहल्ले से गुजरी है। उसकी हालत ऐसी कि पूरी बरसात आप इधर न ही आएं तो बेहतर। जलनिकासी और पेयजल की बात तो पूछिए ही मत। 'हिन्दुस्तान से बातचीत में काजीपुरा के लोगों ने दुश्वारियां गिनानी शुरू कीं तो 'फाइल मोटी होती चली गई। शकील अहमद ने कहा, नगरीय सुविधाओं का ऐसा 'अकाल है कि थोड़े-बहुत सक्षम लोग भी पलायन को विवश हैं। 50 से अधिक घरों में अब ताला लटक रहा है। कई लोग औने-पौने दामों पर घर ब...