बलिया, मई 20 -- घड़ी के कारोबार से जुड़े व्यापारियों का समय ठीक नहीं चल रहा। ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर डिजिटल घड़ियों की बढ़ती बिक्री और सस्ती चाइनीज घड़ियों ने कारोबार को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मोबाइल का दौर शुरू होने के बाद आम ग्राहकों के बीच डिमांड में काफी कमी आई है। 'क्लास के शौकीन हैं, लेकिन संख्या कम है। बिक्री में कमी आने से सिर्फ दुकानदार ही नहीं, बल्कि घड़ी बनाने के कारीगरों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है। वे बेरोजगार हो गए हैं। स्थानीय स्तर पर भी चुनौतियां कम नहीं हैं। नगर के स्टेशन रोड पर 'हिन्दुस्तान से बातचीत में घड़ी कारोबारियों ने दिक्कतों को साझा किया। अनिल कुमार गुप्त ने बताया कि ज्यादातर लोग डिजिटल घड़ियों और स्मार्टवॉच का उपयोग कर रहे हैं। इससे मेकैनिकल घड़ियों की डिमांड कम हो गई है। डुप्लीकेसी भी एक बड़ी समस्या है। इससे...