बरेली, जुलाई 13 -- इनकी भी सुनिए वार्ड में जनता से जुड़े विकास कार्यों के लिए हमने लगातार बोर्ड बैठकों से लेकर मेयर और नगरायुक्त को पत्र लिखा। 1.37 करोड़ का बजट स्वीकृत हो गया चुका है। 15वें वित्त आयोग निधि से जल्द ही काम शुरू किए जाने हैं। इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। 50 लाख रुपए के कार्य से 9 छोटी सड़कों के भी टेंडर प्रक्रिया में है वह भी जल्दी शुरू होंगे। नवल किशोर मौर्य, पार्षद वार्ड 55 सैदपुर हार्किस 0- बिजली के खंभे नहीं लगे हुए हैं। बजली के तार बल्लियों और बांस के सहारे घरों तक पहुंचाए हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। - गौस मोहम्मद 0- केबल के लगाए लकड़ी के पोल कमजोर होकर जल्दी टूट जाते हैं, जिससे किसी के साथ दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।- इस्तिकार 0- कई सालों से यहां में सड़क और नालियों का निर्माण नहीं कराया गय...