बक्सर, नवम्बर 22 -- कमलदह पोखरा पार्क को वन विभाग ने लिया है गोद बक्सर। नगर परिषद क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में कुल सात पार्क वन विभाग के जिम्में है। इसमें से स्टेशन रोड स्थित कमलदह पोखरा पार्क को वन विभाग ने गोद ले रखा है। इसके वजह से वहां वन विभाग की ओर से निरंतर रखरखाव व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाता है। साथ ही वहां वन विभाग के कर्मी भी प्रतिनियुक्त किए गये है। लेकिन इस पार्क में जाने के लोगों को दस रुपये की इंट्री फीस देनी पड़ती है। इसके अलावा अन्य सभी पार्क बीते कई वर्षों से अपने सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार की बांट जोह रहे है। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अन्य छह पार्कों की बदहाली दूर करने उनके उपकरणों की मरम्मत के साथ-साथ उनके आधुनिक तौर पर विकसित करने का प्रस्ताव राज्य के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को भेजा ...