फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- फिरोजाबाद। करोड़ों के विकास कार्यों के बीच नगर के कई क्षेत्र विकास को तरस रहे हैं। गलियां बनने की बाट जोह रही हैं तो घरों से निकलने वाला गंदा पानी घरों के बाहर ही जमा पानी इंतजार में है कि कब उसे नालियों की राह मिलेगी। इस गंदे पानी के बीच में ही क्षेत्र के महिला-पुरुष राह गुजरने के लिए विवश हैं तो घरों में पहुंचने वाला पानी भी दुर्गंधयुक्त आ रहा है। न तो क्षेत्र के लोगों को राह गुजरने के लिए सड़क मिली है न ही शुद्ध पेयजल। जनता परेशान है तो हर जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर वोट मांगने वाले जनप्रतिनिधि कब चुकाएंगे वोट का मोल। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत लालपुर गुलशन मस्जिद वाली गली के लोगों से संवाद किया तो गली में एक जगह पाइप लाइन के लिए चल रही खुदाई को दिखाते हुए लोग कहते हैं कि आए दिन पाइप लाइन लीकेज करती ...