फिरोजाबाद, मई 11 -- हिन्दुस्तान के बोले फिरोजाबाद में मदर्स डे को लेकर सुहागनगरी की महिलाओं से बातचीत की गई। महिलाओं ने आजकल के परिवेश को लेकर अपने विचारों को रखा। महिलाओं ने कहा कि मदर्स डे को लोगों द्वारा एक दिन मनाया जाता है जबकि हर दिन अपनी मां को उसी भाव से पूजा जाए, उसी भाव से मां की सेवा की जाए और हर दिन मां के पास बैठकर उसके मन की बातों को समझने, परेशानियों के बारे में पूछने की जरूरत है। महिलाओं ने कहा कि आजकल लोग अपनी मां को समझना तो दूर उससे दूरी बना लेते हैं। बच्चे अपनी मां का कहना नहीं मानते। मां बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता जैसी लाइनों को गाते हैं लेकिन जब बेटे द्वारा मां को दुख देना शुरू कर दिया जाता है तो वह टूट जाती है। जिस बेटे के बल पर मां सोचती है कि उसका बुढापा यही कटवाएगा वही बेटा अपनी शादी के बाद मां से दू...