फिरोजाबाद, मार्च 5 -- जलेसर रोड स्थित इंद्रा नगर। कई परिवार चूड़ी जुड़ाई के काम से जुड़े हुए हैं। सुबह जल्दी उठने के बाद महिलाएं जुड़ाई के काम में लग जाती हैं। फिर घर के काम करती हैं। इसके बाद फिर से चूड़ी की जुड़ाई में लग जाती हैं। दिनभर मेहनत के बाद भी 150 से 200 रुपये कमाई हो पाती है। कई परिवार तो इतने रुपये में ही परिवार चलाने के लिए विवश हैं। यूं तो इस क्षेत्र में कई समस्याएं हैं। कोई महिला आधार कार्ड के लिए भटक रही है तो कोई आयुष्मान कार्ड के अभाव में इलाज भी नहीं करा पा रही, लेकिन इस वक्त सबसे बड़ी समस्या है निगम का टैक्स है। एक-एक घर पर पांच हजार से 19 हजार का टैक्स लगा दिया गया है, जिससे चूड़ी की मजदूरी करने वाले परिवारों की नींद उड़ गई है। दिन रात चूड़ी के काम में जुटी रहने वाली महिलाएं परिवार चलाने के लिए मेहनत की पाई-पाई जोड़ रही हैं। कि...