फिरोजाबाद, सितम्बर 19 -- फिरोजाबाद। सरकार द्वारा शिक्षा नीति में बदलाव किए जा रहे हैं। शिक्षा में प्रेक्टिकल को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं छात्रों का मानना है कि शिक्षा में और भी बदलाव की जरूरत है तो इसके साथ में सरकार को रोजगार के अवसर भी बढ़ाने चाहिए, ताकि बेरोजगारी कम हो सके। छात्र जब कॉलेज से पढ़ कर निकलें तो उसे आसानी से नौकरी मिल सके। छात्रों का यह भी मानना है कि आज जरूरी है कि शिक्षा को नींव से मजबूत किया जाए। प्राथमिक एवं जूनियर स्तर से ही शिक्षा को इस तरह से करना चाहिए, ताकि छात्रों को आगे बढ़ने में मदद मिल सके। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत एफएस विश्वविद्यालय में छात्रों से संवाद किया तो उन्होंने कई व्यवहारिक दिक्कतों पर मंथन करते हुए कहा कि शिक्षा इस तरह की होनी चाहिए, जिससे छात्रों को करियर के प्रति भी उचित मार्गदर्शन मिल ...