फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- फिरोजाबाद। सरकार विकास पर जोर दे रही है, लेकिन गांवों में होने वाला विकास मनमानी की भेंट चढ़ रहा है। विकास की स्थिति यह है कि कहीं पर लोग सीसी रोड पर चल रहे हैं तो कहीं इंटरलॉकिंग भी नहीं। सालों पहले बने हुए ईंटों के खड़ंजे की ईंटे उखड़ रही हैं तो जगह-जगह पर गड्डे भी हो गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ओडीएफ प्लस के तहत आने वाली धनराशि का भी नारखी के कई गांवों में सही प्रयोग नहीं दिखता है। न तो जलभराव से ही मुक्ति मिली है, न ही गंदगी खत्म हुई है। सवाल अधिकारियों की कार्यशैली पर भी है आखिर ओडीएफ प्लस के तहत मिली धनराशि से होने वाले कार्य की निगरानी की भी किसी ने जरूरत नहीं समझी। कुछ ऐसा ही हाल है नारखी ब्लॉक के गांगनी की मुस्लिम बस्ती का। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत जब यहां रहने वाले महिला पुरुषों से संवाद कि...