फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 9 -- क्रिकेट की दिनोंदिन युवाओं में दीवानगी बढ़ रही है। युवा क्रिकेट में कॅरिअर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत भी कर रहे हैं, मगर उनके सामने ढेरों चुनौतियां हैं। क्रिकेट के ग्राउंड का अभाव है और बेहतरीन कोच भी नही हैं। ऐसे में प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का भी अवसर नही मिल पाता है। खिलाड़ियों को अच्छी पिचें भी नही मिल पा रही हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से क्रिकेटर अभिषेक पाल कहने लगे कि खिलाड़ियों के लिए न तो अच्छे मैदान हैं और न ही कोच। ऐसे में हमें आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पाता है। समस्या आखिर किससे कहें। कोई समस्या सुनने वाला भी तो हो। अभय की पीड़ा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो खेल मैदान हैं उनमें ज्यादातर में अतिक्रमण है। यहां पर भी क्रिकेट खेलने का अवसर नहीं मिल पाता है। जिला मुख्यालय पर स्थित स्टेडियम में अच्छी...