फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 28 -- शहर के मध्य कोतवाली के निकट से साहबगंज चौराहे को जो मार्ग जाता है वह सुतहट्टी के नाम से जाना जाता है। पिछले एक दशक में सुतहट्टी बाजार में जो बदलाव हुए उससे यहां पर दुकानों की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है। सरकार को बहुतायत में राजस्व देने वाले इस सुतहट्टी बाजार में सहूलियतोंं के नाम पर कुछ भी तो नहीं है। इससे व्यापारी काफी दुखी हैं। न तो साफ सफाई की व्यवस्था ही बेहतर है न ही पीने के पानी का इंतजाम ठीक है। भीषण गर्मी में जहां कई स्थानों पर वाटर कूलर लगाए गएं हैं तो वहीं सुतहट्टी बाजार को पता नहीं क्यों छोड़ दिया गया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान दुकानदार और नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष इकलाख खां कहने लगे कि सुतहट्टी बाजार की इस समस्या को लेकर लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं पर इसमें प्रशासनिक लापर...