फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 4 -- तहसील सदर के वकीलों के सामने चौतरफा समस्याएं हैं। सबसे बड़ी समस्या तहसील सदर मे एसडीएम कोर्ट का संचालन न होना है। लंबे अर्से से तहसील कोर्ट का संचालन जिला मुख्यालय फतेहगढ़ में हो रहा है। यह तहसील सदर से करीब सात किलोमीटर दूर है। इससे न सिर्फ वादकारियों बल्कि वकीलों के सामने दिक्कतें रहती हैं। सात किलोमीटर की दूरी जाम के झाम के बीच में तय करना पड़ती है। तहसील सदर में वकीलों के पास अपने स्तर से बनाए गये चेंबर ही हैं। जबकि सरकारी स्तर से उन्हें चेंबर तक की सुविधा नहीं मिली है। यहां तक कि बुनियादी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। न तो सही से साफ सफाई का इंतजाम है और न ही पानी का इंतजाम। भीषण गर्मी मे एक वॉटर कूलर तक लगवाने की जरूरत नहीं समझी गई है। तहसील सदर के पास ही पालिका का दफ्तर है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ...