फतेहपुर, फरवरी 16 -- फतेहपुर। अन्य फसलों की तरह सब्जी की खेती करना भी मुश्किलों भरा है। अन्ना मवेशियों के साथ-साथ नीलगाय और बंदरों से भी फसल बचानी पड़ती है। हर साल ही सब्जी की फसल में जानवरों से खासा नुकसान होता है। खेत में बाड़ लगाए बिना फसल बोना संभव नहीं, उसमें भी अतिरिक्त पैसा लग जाता है। फूलगोभी, बंदगोभी, टमाटर, शिमला मिर्च आदि सब्जियां उगाने वाले जिले के किसानों के पास बाजार भी नहीं है। बाहर सब्जियां लेकर जाते हैं तो भाड़ा बहुत लग जाता है। उस पर भी पुलिस की उगाही अलग से। सब्जी की खेती करने वाले किसानों ने यह दर्द बयां किया आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के साथ चर्चा के दौरान। किसान मधुर मोहन ने बताया कि निश्चित बाजार नहीं मिलने से उपज बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसान अविनाश कहते हैं कि यदि सब्जी को वाहनों से प्रयागराज, कानप...