प्रयागराज, जून 11 -- बदहाल सड़क पर लग रहा पानी, बारिश में बढ़ जाएगी परेशानी एलनगंज में बदहाल सड़क लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। मार्ग के किनारे नाले की सिल्ट फेंके जाने से गंदगी और दुर्गंध फैल रही है। नालों में कचरा और पॉलीथीन भरा है। कई जगह अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने से नाला संकरा होता जा रहा है, जिससे सफाई भी नहीं हो पा रही है। बारिश में समस्या और जटिल होने के पूरी आशंका है। लोगों का कहना है कि अरसे बाद महाकुम्भ के दौरान पूर्वांचल चौराहे को जाने वाली सड़क बनी लेकिन कुछ दिनों में ही उसकी हालत बिगड़ गई है और वाहन हिचकोले खा रहे हैं। सफाई व्यवस्था भी राम भरोसे है, सफाई कर्मी आएंगे तो सफाई होगी अन्यथा कई दिनों तक कचरा फैला रहता है। स्थानीय लोग इन समस्याओं के निदान के लिए बराबर विभागीय अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे हैं लेकिन समस्याओ...