गंगापार, नवम्बर 29 -- जारी-देवरा मार्ग खस्ताहाल जारी-देवरा मार्ग की हालत देखकर किसी भी राहगीर को अंदाजा हो जाएगा कि यहां विकास किस मोड़ पर आकर ठहर गया है। कभी जीवनरेखा माने जाने वाले इस मार्ग पर आज कदम रखना भी जोखिमभरा हो गया है। सड़क पर गड्ढों का ऐसा घना जाल बिछा है कि यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि सड़क कहां है और गड्ढा कहां से शुरू होता है। किसी बच्चे का स्कूल जाते समय गिर जाना, किसी किसान का ट्रैक्टर पलटते-पलटते बच जाना, या किसी गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचने में आधा रास्ता हिचकोलों में बीत जाना ये घटनाएं अब दुर्लभ नहीं, बल्कि हर दिन की कहानी बन गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से केवल आश्वासन मिलते रहे, लेकिन सड़क ज्यों की त्यों पड़ी है। बारिश के दिनों में यह मार्ग नदी का आभास देता है और सूखे मौसम में धूल के बवंडर के ब...