प्रयागराज, जून 13 -- रक्तदाताओं की प्रतिक्रिया -- प्रयागराज जैसे विद्यार्थियों और समाजसेवियों के शहर में रक्तदान की दर चिंताजनक रूप से कम है। रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों और डर को दूर करने की आवश्यकता है। वैज्ञानिक रूप से रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है और यह किसी की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। हमारा एक छोटा सा कदम किसी की जिंदगी बचा सकता है। पुलिस मित्र की पहल को समर्थन दें और रक्तदान महादान में अपना योगदान दें! -विपिन कुमार कुशवाहा, सदस्य पुलिस मित्र, प्रयागराज रक्तदान पुनीत कार्य है। यह मानव जीवन की रक्षा ही नहीं करता, बल्कि हमें सामाजिक दायित्व का बोध भी प्राप्त होता है। किसी परिवार में खुशियां बनी रहती हैं और जो आत्मबोध रक्तदान के उपरांत प्राप्त होता है हम उसको शब्दों में नहीं कह सकते हैं। रक्तदान से डरें नहीं बल...