गंगापार, दिसम्बर 29 -- बदहाल सड़कें सड़कों पर घरों का गंदा पानी निकल कर बह रहा है। नालियां गंदगी से पटी हुई हैं। इसके अंदर कूड़ा कचरा भरा हुआ है। नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है। कहीं-कहीं जल निगम की पाइप लाइन टूटी होने की वजह से उसका पानी बहकर रास्ते में इकट्ठा हो रहा है। पानी लगने से सड़कों पर कीचड़ जमा हो रहा है। इस रास्ते से आवागमन करने वाले लोग सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं। एक महाविद्यालय के सामने सड़क पर बड़ा सा गड्ढा बना हुआ है। कॉलेज में आने जाने वाले छात्र आए दिन गड्ढे में फंसकर गिर जाते हैं। एक रेलवे क्रॉसिंग के पास लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण थोड़ी दूर तक सड़क नहीं बनाई गई, जहां पर बड़े-बड़े गड्ढे में भरे हुए पानी में लोग गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। अभी हाल ही में एक महिला अधिवक्ता गिरकर घायल हो गई। यह हालत तब है जब मह...