पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर सिटी के राजकीय बालिका बुनियादी विद्यालय की तस्वीर शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई बयां करती है। जर्जर भवन, बेंच-डेस्क की कमी, शिक्षकों का अभाव और बुनियादी सुविधाओं की दुर्दशा ने छात्राओं की पढ़ाई पर गहरी चोट की है। हालात इतने गंभीर हैं कि बालिकाओं को बैठने तक की मुक्कमल व्यवस्था नहीं है। सबसे बड़ी विडंबना यह कि बालिका विद्यालय होने के बावजूद यहां एक भी महिला शिक्षक नहीं हैं, जिससे छात्राओं को अपनी समस्याएं बताने में असहजता होती है। बोले पलामू अभियान के तहत स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए जल्द समाधान की उम्मीद जताई है। मेदिनीनगर। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर में शहीद भगत सिंह चौके पास स्थित बुनियादी विद्यालय शिक्षक को अभाव को देखते हुए स्कूल प्रबंधन समिति की महिला अध्यक्ष बीच-बीच में छात्र...