पटना, सितम्बर 10 -- राजधानी पटना के बेऊर स्थित विद्या नगर कॉलोनी बरसात में तालाब जैसी नजर आती है। हर तरफ पानी भरा है और कहीं आना-जाना मुश्किल है। ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के कारण इलाके की सड़कों पर नाली का गंदा पानी महीनों से जमा है, जिससे लोगों का चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया है। ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त होने से घरों के अंदर से पानी नहीं निकल रहा है। स्वच्छता, जलनिकासी, स्ट्रीट लाइट और पेयजल जैसी जरूरी सुविधाओं का भी अभाव है। स्थानीय लोग नगर निगम से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। पटना नगर निगम के वार्ड संख्या-11 अंतर्गत विद्या नगर फेज-1 इलाके में प्रवेश करते ही इसकी बदहाली नजर आती है। यहां की सड़कों पर नाली का गंदा पानी बह रहा है। लोग इसी गंदे पानी में आने-जाने को मजबूर हैं। स्थानीय लोग दुखी मन से कहते हैं, पिछल...