देहरादून, अक्टूबर 14 -- लोगों से बातचीत अफसरों समेत सहायक अभियंता तक को वाहन उपलब्ध कराया जाता है। जबकि फील्ड में सबसे अधिक मूवमेंट जूनियर इंजीनियरों का होता है। ऐसे में अफसरों को उपलब्ध कराई जानी वाली कार की तर्ज पर जेई को भी मोटर साइकिल उपलब्ध कराई जाए। 100 मोटर साइकिल किराए पर ली जाएं। तत्काल रिवाइज आवास और वाहन भत्ता सुनिश्चित कराया जाए। -रामकुमार, प्रांतीय अध्यक्ष सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची आज तक जारी नहीं हो पाई है। इसे लेकर डिप्लोमा इंजीनियरों में रोष व्याप्त है। कहा कि तत्काल वरिष्ठता सूची जारी करते हुए जेई से एई पद पर पदोन्नति की जाए। दीवाली से पहले सभी तरह के एरियर भुगतान का भुगतान किया जाए। एनपीएस में पारिवारिक पेंशन की सुविधा दी जाए। -अरविंद सजवाण, मुख्य संयोजक एक्ट के अनुसार सिर्फ जल निगम ही सीवर, पेयजल योजनाओं का निर्माण कर...