जौनपुर, नवम्बर 4 -- जौनपुर, संवाददाता।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को गोमती नदी के सूरजघाट, राजेपुर स्थित संगम तट तथा पिलकिछा घाट पर मेले का आयोजन होगा। मेले में एक दिन पूर्व मंगलवार को ही लाई, चूड़ा, रेवड़ा, दौरी, खिलौने, मिठाई, चाट, जलेबी आदि की दुकानें सज गई हैं। राजा साहब के पोखरे, सूरज घाट और पिलकिछा घाट पर बच्चों के लिए झूला, चर्खी की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र, एसपी डॉ.कौस्तुभ सीडीओ ध्रुव खाड़िया ने दोपहर में सिरकोनी ब्लाक के राजेपुर त्रिमुहानी स्थित घाट पर पहुंच कर निरीक्षण किया। कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु सुबह शहर में हनुमान घाट, सूरज घाट समेत अन्य घाटों पर स्नान कर दानपुण्य करेंगे। राजा साहब के पोखरे से लेकर सूरजघाट तक विशाल मेला लगेगा। मेला स्थल पर लाई-चूरा, रेवड़ा, जलेबी, खिलौनें, सौन्दर्य प्रसाधन, कृष...