भागलपुर, जनवरी 25 -- - प्रस्तुति : सेंटु कुमार जमुई नगर परिषद क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं की बदहाली अब गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट का रूप लेती जा रही है। नगर के कई वार्डों में लंबे समय से फॉगिंग का छिड़काव नहीं किया गया है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बेकाबू हो गया है। जलजमाव, गंदगी और नालियों की जर्जर स्थिति ने हालात को और भी भयावह बना दिया है। स्थानीय लोगों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है, लेकिन इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से मच्छर नियंत्रण के लिए कोई ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाते नजर नहीं आ रहे हैं। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 और 12 की स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक बताई जा रही है। यहां वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात के मौसम में तो स्थ...