गोंडा, नवम्बर 8 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व विजेता बनने का जश्न पूरा देश माना रहा है। महिला क्रिकेटरों ने परचम फहराते हुए विश्वकप जीतकर अपनी धाक जमा दी। अब जिले की महिला खिलाड़ी भी खेल की बुलंदिया पर पहुंचने को बेताब है। उनका हौसला सातवें आसमान पर हैं। बंदिशों को पार कर बेटियां खेल के मैदानों में दौड़ती, लांग या हाईजंप करती, बॉल को नेट में उलझाती दिख रही हैं। गोण्डा। क्रिकेट के मैदान में परचम फहराते हुए विश्व कप जीतकर अपनी धाक जमा देने वाली महिला खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं। इस जीत ने गोण्डा की महिला खिलाड़ियों में जोश भर दिया है। यहां बेटियां मैदानों में अब जुनून के साथ पसीने बहा रही है। हर खेल में हुनर का लोहा मनवा रही हैं। हर दिन महिला खिलाड़ी विभिन्न खेलों की प्रैक्टिस करने के लिए नेहरू स्टेडियम पहुंचती ...