गोंडा, अप्रैल 28 -- दिन-ब-दिन पारा चढ़ने के साथ बढ़ रही बिजली कटौती गोण्डा। जिले में हर साल पारा चढ़ने के साथ ही बिजली संबंधी दुश्वारियां शुरू हो जाती है। हर साल विभाग की ओर से तार-खंभे बदलने के लिए अभियान चलाकर लाखों रुपये खर्च किया जाता है। इसके बाद भी इक्का-दुक्का क्षेत्रों को छोड़कर बिजली की समस्या से अधिकांश आबादी जूझती है। अगर आंधी-तूफान आ गया तो कई-कई दिन बिजली न मिलना आम बात है। लोगों का कहना है कि जर्जर लाइनों में फॉल्ट आने से अक्सर आपूर्ति बाधित हो जाती है। हालांकि, विभाग का कहना है कि गर्मियों में ओवरलोडिंग होने से लाइनें ट्रिप कर जाती हैं। हिन्दुस्तान ने अपनी मुहिम बोले गोंडा के तहत बिजली उपभोक्ताओं से आपूर्ति को लेकर उनकी राय जानी। अधिकांश लोगों का कहना है कि विभाग समय रहते तार-खंभे दुरुस्त कर ले ताकि गर्मियों में रात को सुकू...