कुशीनगर, जून 9 -- करीब डेढ़ दशक पहले बनाया गया छितौनी-दरगौली रिंग बांध अब पूरी तरह खस्ताहाल हो चुका है। 4.5 किलोमीटर लंबा यह रिंग बांध कभी यहां की एक लाख से अधिक आबादी को बाढ़ से बचाने का सुरक्षा कवच हुआ करता था। मगर, अब उसकी हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि बरसात के मौसम की आहट भर से लोग डरने लगे हैं। इस बार भी ग्रामीणों को रिंग बांध के कारण बाढ़ की चिंता सताने लगी है। 'हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए बांध से प्रभावित गांवों के लोगों ने अपने दर्द को बयां किया और इसके मरम्मत की मांग की। : बड़ी गंडक नदी, जिसे नारायणी नदी भी कहा जाता है। तिब्बत से होकर नेपाल की पहाड़ियों के रास्ते कुशीनगर जिले में बहने वाली इस नदी से खड्डा, पनियहवा, छितौनी, जटहा व सेवरही क्षेत्र लगे हुए हैं। नदी के कहर से बचाने के लिए शासन स्तर से बंधे का निर्माण किया गया है ता...