आगरा, अगस्त 27 -- खेतीबाड़ी के लिए बनाए गए ट्रैक्टर ट्रॉली और माल ढुलाई के वाहनों में लोग बैठकर चलने लगते हैं, जबकि यह बेहद जोखिम भरा साबित हो रहा है। आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही हैं। इसके बाद भी लोग इस जोखिम भरे सफर को कम नहीं करना चाहते। वाहनों की उपयोगिता को समझना बेहद जरूरी है, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें। इसके लिए संबंधित विभागों को प्रभावी कदम उठाने होंगे, जिससे हादसे रुक सकेंगे। गांव रफातपुर के ताजा हादसे ने समाज को अंदर तक झकझोर कर रखा दिया है। गांव रफातपुर में लोगों की मौत की चीखें सिर्फ गांव तक ही सीमित नहीं रह गई हैं। जिले भर में हादसे का असर पड़ा है। तमाम लोग कह रहे हैं कि हादसों का कहर अब तो जाए ठहर। पके अपने लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार के बोले कासगंज संवाद में कासगंज के लोगों ने खुलकर कहा कि, खेतीबाड़ी में काम आ...