आगरा, अगस्त 29 -- आपकी जिंदगी सुरक्षित रहे और आप का सफर अच्छे से पूरा हो, इसके लिए प्रहरी जगह-जगह पर दिन रात एक किए हुए हैं। चाहे आंधी आए या तूफान, धूप ताप हो या बरसात, वे आपको सड़कों पर ही नजर आ जाएंगे, लेकिन इसके बाद भी आप सड़क पर यातायात और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हो रहे हैं। नतीजतन कहीं ट्रैक्टर ट्रॉलियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं, या लोग वाहनों की टक्कर होने से लोग शिकार हो रहे हैं। लोगों की जान जा रही हैं। परिवार के परिवार उजड़ रहे हैं फिर भी कोशिश की जा रही है कि ये हादसे होने से थमें और कृषि के वाहन का उपयोग कृषि कार्य में ही हो। माल लदान के वाहन का काम व्यावसायिक प्रयोग में ही हो न कि यात्रियों को ढोने में। अब आगामी दिनों में भगवान श्रीगणेश जी को गंगा में विसर्जन करने के अवसर आने वाला है, कम से कम भगवान श्री...