आगरा, दिसम्बर 15 -- योग क्रियाओं से तमाम लोग अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं। कोई योगिक क्रियाओं के जरिए तो कोई शरीरिक योग क्रियाओं से अपने शरीर को फिट करने में लगा हुआ है। जिससे उन्हें इसके लाभ दिखाई दे रहे हैं। 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस है। इसे और भी प्रभावी ढंग से मनाने को लेकर ध्यान योग साधना से लोगों को मानसिक शांति लाने के बारे में समझाने में लगे हुए हैं। ध्यान योग और राजयोग को तमाम महिला पुरुष और यहां तक कि छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने के लिए एक समूह डेढ़ साल से प्रति सप्ताह अलग अलग स्थानों पर कैंप लगाते हैं। आपके लोक प्रिय समाचार पत्र दैनिक हिन्दुस्तान संवाद में ध्यान योग सिखाने वाले हार्टफुलनेस संस्था के पदाधिकारियों ने जनहित में अपने लक्ष्य के बारे में और चल रहे प्रयासों की बातें साझा की। उनका कहना है कि ध्यान व राजय...