वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी। नवशहरी दनियालपुर मोहल्ला कम समस्याओं का 'अभयारण्य' ज्यादा लगता है। खेतों पर नीलगायों का राज है। मुख्य प्रवेश मार्ग पर शराब का ठेका माहौल खराब कर रहा है। लगभग तीन साल पहले नगर निगम का हिस्सा बने बाशिंदों को उपहार में गड्ढेदार सड़कें, खराब स्ट्रीट लाइटें और अंधेरी गलियां मिली हैं। सीवर और पानी के पाइप बिछे ही नहीं हैं। बुजुर्ग परेशान रहते हैं कि सुबह-शाम कहां टहलें और बच्चों के सामने खेलने-कूदने की दिक्कत। नीय प्रशासन स्मार्ट सिटी का दम भर रहा है, वहीं पिसौर वार्ड के नवशहरी इलाके दनियालपुर के लोग दुर्व्यवस्था में जीवन-यापन करने को मजबूर हैं। उन्होंने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में कई समस्याएं साझा कीं। राजन मिश्रा, शैलेश मिश्रा, राजेश्वर प्रसाद मिश्रा ने कहा कि नीलगाय, जंगली सुअरों के चलते किसानों ने खेती करना लग...