कानपुर, जनवरी 9 -- 207 मोहल्लों की सूरत सुधरी, 401 कॉलोनियों में प्रयास जारी कॉमन इंट्रो-- आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' की मुहिम 'बोले कानपुर' ने 365 दिन तक शहरवासियों के लिए धमाल मचाया। ठीक 10 जनवरी 2025 से शुरू इस अभियान के सफर ने जाने कितने लोगों को राहत दी, जाने कितने लोग हमारी मुहिम के साथ जुड़े और अपने इलाके की आवाज बन गए। उनकी आवाज के लिए 'हिन्दुस्तान' एक बड़ा प्लेटफॉर्म बना। आपने अखबार के साथ अपने क्षेत्र की दिक्कतों का दर्द साझा किया और हमने यह कोशिश की कि आपके साथ ही मोहल्ले और लोगों को राहत मिल सके। आपने आवाज उठाई, हमने सुनी, अफसरों को सुनाई और बहुत कुछ पटरी पर आता नजर आया। कई बड़े मसले इस मुहिम से सुलझे तो कई समस्याओं का हमेशा के लिए निदान हो गया। कुछ मसले कागज पर उतरे तो कुछ के लिए ठोस योजना तैयार हुई। यह आप सभी की ही कोशिश ...