कन्नौज, मार्च 1 -- कन्नौज। परिवार का भरण-पोषण करना है तो कमाना ही पड़ेगा। कुछ नहीं मिलता है तो टिन के शेड और टाट-पट्टी बिछाकर सामान बेच लेते हैं। ठेला लगाकर पेट पाल लेते हैं पर अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ दिया जाता है। कन्नौज के पटरी दुकानदार यह कहते-कहते भावुक हो गए। बोले-हमारे सामने समस्याओं का पहाड़ है। हम आर्थिक रूप से इतने समृद्ध नहीं कि कहीं पर भी किराये पर दुकान ले सकें। दुकानदारों का कहना है कि सरकार आगे बढ़ाने का काम कर रही है पर स्थानीय स्तर पर उनको मदद नहीं मिल पाती है। सड़कों के किनारे फुटपाथ पर टाट पट्टी डालकर, ठेले लगाकर तो कहीं लकड़ी और टिन के खोखे रखकर अपना और परिवार का पेट पालने वाले पटरी दुकानदार परेशान हैं। अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के नाम पर अक्सर उन्हें उजाड़ दिया जाता है। कभी दुकान उठाते वक्त टूट जाती है तो कभी लाने-ले जाने में क...