औरैया, नवम्बर 9 -- अधूरा इंटरलॉकिंग और कूड़े का अंबार बना मुसीबत - नगर पंचायत की लापरवाही से मुग़ल रोड-हाईवे मार्ग पर राहगीर और बच्चे परेशान फोटो: 1 अधूरी पड़ी इंटरलाकिंग। अजीतमल, संवाददाता। कस्बे में नगर पंचायत की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। मुगल रोड से हाईवे मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय के सामने महीनों पहले इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हुआ था। शुरुआत में लोगों को उम्मीद जगी थी कि जल्द ही यह मार्ग सुंदर और सुगम हो जाएगा, लेकिन हुआ उल्टा। काम बीच में ही रोक दिया गया। अधूरी सड़क गड्ढों और कीचड़ में तब्दील हो गई। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की जनचर्चा में सोनू शर्मा, दीपू दुबे, अनंत चौबे, जितेंद्र राजपूत, शिव शंकर आदि का कहना है कि हालात बिगाड़ने के लिए नगर पंचायत ने इस मार्ग के बीचों-बीच कूड़े का अंबार डाल दिया। रोज़ाना इस मार्ग से स...