औरैया, नवम्बर 16 -- बबूल की झाड़ियों से था रास्ता बाधित, विभाग ने कराया साफ - अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने कराया मार्ग साफ फोटो: 8 झाड़ी हटाता ट्रैक्टर। 9 सड़क किनारे साफ कराई गई झाड़ी। सहार, संवाददाता। सहार-औरैया पटना नहर से जुड़ने वाले संपर्क मार्ग पर बबूल की घनी झाड़ियों के कारण महीनों से ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल बना हुआ था। पुर्वा भीखा, पुर्वा नया चिरौली, सुजानपुर सहित कई गांवों के लोग इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। झाड़ियां इतनी फैल गई थीं कि सड़क पर बने मोड़ पर सामने से आते वाहन दिखाई नहीं देते थे, जिससे दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता था। यही रास्ता सुजानपुर कन्या विद्यालय और जनता इंटर कॉलेज पुर्वा सुजान पढ़ने जाने वाले बच्चों का भी प्रमुख मार्ग है, इसलिए अभिभावकों में भी लगातार चिंता बनी हुई थी। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्...