एटा, जुलाई 13 -- एटा। अलीगंज में सीएचसी और पीएचसी की स्थिति बेहद खराब है। स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे हैं। फिजिशियन डाक्टर की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। हर मर्ज के लिए एक तरह के डाक्टर काम कर रहे हैं। उधर, सरकार का दावा है कि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही हैं। इसके सापेक्ष यहां पर कोई सुविधा नहीं है। अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी चल रही है। हिन्दुस्तान के बोले एटा अभियान के तहत जब यहां के स्थानीय लोगों से संवाद किया गया तो उन्होंने अपनी परेशानीय साझा की। उन्होंने कहा कि यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की कोई व्यवस्था नहीं है। रोजाना 300 से 350 मरीज यहां आते हैं, लेकिन एक ही तरह के डॉक्टर इलाज में लगे रहते हैं। लोगों का कहना है कि यहां सभी मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ने के क...