एटा, दिसम्बर 1 -- शहर के मुख्य मार्गों पर अब अतिक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इसके कारण शहरवासी और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में सहालग सीजन में यह समस्या कई गुना बढ़कर मुसीबत बन गई है। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। मुख्य सड़कों से लेकर फुटपाथ तक व्यापारियों और ठेले-खोमचे वालों द्वारा किए गए अवैध कब्जे से भी शहर की गति थम रही है। दस मिनट का रास्ता पार करने में 30 से 40 मिनट का समय लग रहा है। शहर के परेशान लोगों से इसके संबंध में 'बोले एटा' अभियान के तहत बात कर अपनी परेशानियों के साथ साथ कई सुझाव भी दिए। हर के अंदर फुटपाथों पर चलने की जगह ही नहीं बची है। दुकानदारों ने अपने सामान को डिस्प्ले करने, वाहनों को खड़ा करने के लिए फुटपाथों को बड़े पैमाने पर घेर लिया है। जिससे फुटपाथों पर पैद...