एटा, अक्टूबर 7 -- शहर में यातायात को सुगम बनाने और छोटे दुकानदारों को व्यवस्थित जगह देने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से वेंडिंग जोन बनाए गए थे, लेकिन यह प्रयास धरातल पर पूरी तरह सफल होते नहीं दिख रहे हैं। शहर के प्रमुख मार्ग, जैसे जीटी रोड, शिकोहाबाद रोड और पोस्ट ऑफिस रोड आज भी अतिक्रमण की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। हिन्दुस्तान अखबार के 'बोले एटा अभियान के तहत शहर के लोगों ने मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किए जाने की मांग की है। साथ ही कई लोगों ने सुगम व्यवस्था के लिए अपने-अपने स्तर पर सुझाव भी दिए। लोगों ने कहा कि प्रशासन को स्थानीय दुकानदारों और निवासियों के साथ बैठक कर स्थायी समाधान खोजना होना, वरना आने वाले में समय में स्थिति और ज्यादा खराब होगी। हर की जीटी रोड को शहर की लाइफलाइन माना जाता है, लेकिन यहां अतिक्रमण की समस्या दशकों पुरानी...