एटा, अक्टूबर 29 -- शहर के मार्गों पर लगने वाला जाम बाजार और कारोबार के लिए नुकसानदायक साबित होने लगा है। इससे दुकानदार, कारोबारी काफी परेशान हैं। अलीगंज मंडी समिति से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक तक लंबे जाम के कारण शहर के प्रमुख बाजार बेहाल हैं। जाम के कारण नगरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बाजारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। 'बोले एटा' के तहत व्यापारियों ने अपने परेशानियों पर संवाद किया। घंटाघर के व्यापारियों ने बताया कि जीटी रोड, अलीगंज रोड, ठंडी सड़क, पटियाली गेट, नन्नूमल चौराहा, आगरा रोड और शिकोहाबाद रोड पर जाम लगने से शहर के प्रमुख बाजार घंटाघर, बाबूगंज, हाथी गेट तक लोग सामान की खरीदारी को नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे बाजार में कारोबार, दुकानदारी पूरी तरह से ठप रहती है। बाजार में पूरे दिन दुकानदार, व्यापारी ग्राहकों के इंतजार...