एटा, दिसम्बर 17 -- एटा। स्वर्गीय श्री बृजपाल सिंह स्मृति में पुस्तक पहला पुस्तक मेला आयोजित किया गया था। इस मेले किताबों की खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे। बस फिर क्या था यह मेला हर वर्ष लगने लगा। इन मेले ने अब बड़ा रुप धारण कर लिया है। दर्जनों की संख्या में प्रकाशक यहां पर किताबों की स्टॉल लगाने के लिए पहुंचते है। पुस्तक मेला विद्यार्थियों के लिए एक खुली पाठशाला जैसा होता है। यहां पाठ्य-पुस्तकों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं, साहित्य, विज्ञान, इतिहास, धर्म, दर्शन और तकनीकी विषयों पर हजारों पुस्तकें एक ही स्थान पर उपलब्ध होती हैं। एटा जैसे जिले में, जहां कई विद्यार्थियों को बड़े शहरों तक पहुंचने का अवसर नहीं मिल पाता, पुस्तक मेला उन्हें नई किताबों और नए विचारों से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनता है। यह विद्यार्थियों में पढ़ने की रुचि बढ़ा...